बोलबम के जयकारे के साथ भिलाई बाज़ार से देवघर के लिए कांवरियों का जत्था हुआ रवाना
कोरबा। सावन के पवित्र मास में बाबा भोलेनाथ के दरबार में दर्शन करने भिलाई बाज़ार, रलिया, धतूरा , कोरबी, हरदी बाजार जार, केसला से कांवरियों का जत्था देवघर के रवाना हुआ। सुल्तान गंज से जल भरकर 10 जुलाई सोमवार को देवघर (झारखंड) में जल चढ़ाएंगे। इस दल में महेंद्र राठौर, बग्गू राजपूत, अमर सिंह चौहान, जन्मेजय जायसवाल, मनेंद्र प्रजापति, प्रशांत जायसवाल, राकेश राठौर, गुड्डू राठौर, राजू राजवाड़े, नारद दास, फागू राम यादव, कमल टंडन, दीपक यादव, लव कुमार, जितेंद्र मानिकपुरी, हीरा सहित कांवरियों का दल बोल बम के जयकारे के साथ रवाना हुआ।