ब्रेकिंग न्यूज़……मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आगमन, कोरबा विधानसभा क्षेत्र में 29 को आएंगे, आगमन की तैयारी में जुटे कांग्रेसी व जिला प्रशासन
कोरबा। सूबे के मुखिया विभिन्न जिलों का दौरा कर चुके हैं। लंबे समय से कोरबा विधानसभा क्षेत्र में उनके आगमन का इंतजार था। 29 जुलाई को उनका घंटाघर ओपन ऑडिटोरियम में कार्यक्रम आयोजित है। समारोह को संबोधित करने के साथ में कलेक्ट्रेट में बनाई गई छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का अनावरण करने के अलावा राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी के 1320 मेगावॉट नवीन बिजली प्लांट की आधारशिला रखेंगे। विभिन्न विकास कार्यों से आमजनों की झोली भरेंगे। सीएम के आगमन को लेकर कांग्रेसी नेता और पुलिस प्रशासन के अफसर तैयारियों में जुट गए हैं। चुनावी साल में मुख्यमंत्री का कोरबा दौरा तय हुआ है विगत दिनों उन्होंने रामपुर और पोड़ी ब्लॉक के गांव में चौपाल लगाई थी। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर संजीव झा, पुलिस अधीक्षक उदय किरण, जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप, अपर कलेक्टर प्रदीप साहू, सीएमएचओ एस एन केसरी, अपर आयुक्त खजांची कुम्हार,महापौर राज किशोर प्रसाद, जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप जायसवाल, हरीश परसाई, आनंद पालीवाल व अन्य अधिकारी व कांग्रेसी नेता उपस्थित रहे।