Thursday, February 13, 2025

भूविस्थापितों का राज्य स्तरीय बैठक संपन्न, 26 को राज्यपाल से मिलकर रखेंगे अपनी समस्या

Must Read

भूविस्थापितों का राज्य स्तरीय बैठक संपन्न, 26 को राज्यपाल से मिलकर रखेंगे अपनी समस्या

कोरबा। सियान सदन में विभिन्न परियोजनाओं ,खदानों के विस्तारीकरण से प्रभावित भूविस्थापितों की राज्य स्तरीय बैठक संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 26 अगस्त को भूविस्थापित अपनी अपनी समस्यायों को लेकर राज्यपाल से मिलेंगे। बैठक में राज्यभर के भूमि अधिग्रहण से प्रभावित और संघर्षरत संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि भूविस्थापितों के आंदोलन को और मजबूती प्रदान करने और आपसी तालमेल बनाने के उद्देश्य से आगामी सितंबर माह में सभी संगठनों के बीच एक समन्वय समिति गठन किया जाएगा। ऊर्जाधानी संगठन के अध्यक्ष कुलदीप ने बैठक को संबोधित करते हुए भू-अर्जन से प्रभावितों के बीच एक समन्वय बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आज भू-अर्जन से प्रभावितों को एकजुट होकर संघर्ष करने की जरूरत है ।उन्होंने जंगलों से उजाड़े जा रहे आदिवासियों को भी संगठित करने पर बल दिया। बैठक में विजयपाल सिंह , दीपक यादव , रुद्र महंत , चोटिया कोल ब्लॉक प्रभावित रायसिंह , सीएसईबी के हरिनाम सिंह विजय सिंह , एनटीपीसी के राजन पटेल , बरोड़ कोयला खदान रायगढ़ के नरिहर दास , भरत झारिया , पसान के जुबेर खान , रानी अटारी चिरमिरी के बाबूलाल पंडो, भटगांव के जितेंद्र कुमार, विश्रामपुर के आनंद भगत , कटकोना के राजा राम , रेल कॉरिडोर पेन्ड्रा गेवरा परियोजना से फुलेंद्र सिंह , सुशीला कंवर ने संबोधित करते हुए सभी आंदोलित संगठनों और व्यक्तियों को आपसी समन्वय स्थापित करने का आव्हान किया । बैठक का संचालन व आभार प्रदर्शन बसन्त कुमार कंवर ने किया ।

Loading

Latest News

नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु न्यायिक अधिकारियों की बैठक ली

नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु न्यायिक अधिकारियों की बैठक ली कोरबा। नालसा नई दिल्ली एवं छ0ग0 राज्य विधिक...

More Articles Like This