मंजूषा बालको टीआई, सनत डीएसबी भेजे गए,नितिन को हरदीबाजार थाना का जिम्मा
कोरबा। जिला पुलिस अधीक्षक यू उदय किरण ने थानेदारों की पदस्थापना में फेरबदल किया है। बाल्को थाना व साइबर सेल का प्रभार संभाल रहे निरीक्षक सनत सोनवानी को जिला विशेष शाखा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनके स्थान पर मंजूषा पांडेय बालकों की नई थाना प्रभारी होंगी। इसी तरह तबादला से प्रभावित हरदीबाजार थाना प्रभारी एसआई मयंक मिश्रा की जगह सिविल लाइन थाना प्रभारी निरीक्षक नितिन उपाध्याय को पदस्थ किया गया है। पुलिस कप्तान द्वारा पुलिसिंग में कसावट लाने अफसरों का तबादला किया गया है।