मतदाता जागरूकता को लेकर नुक्कड़ नाटक
कोरबा। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय साडा कोरबा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा छात्राओं के द्वारा प्राचार्य रणधीर सिंह के कुशल मार्गदर्शन, कार्यक्रम अधिकारी सविता पाठक तथा सह प्रभारी रेणुका लदेर के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता पर एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। इस नाटक का उद्देश्य आम जनता को मतदान हेतु प्रेरित करना था। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपना सहयोग दिया। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक गण इंदु चंद्रवंशी, मिथिला सिदार, कपिल सवैये तथा राज नारायण सिंह उपस्थित थे।