मलगांव के प्रभावितों की परिसम्पतियों का मुआवजा भुगतान की मांग, ऊर्जाधानी सन्गठन ने भुगतान में हो रही देरी पर जतायी नाराजगी
कोरबा। एसईसीएल से विस्थापित होने वाले किसानों को जमीन अर्जन के बदले में उनकी रोजगार , पुनर्वास और मुआवजा देने के मामले में प्रबंधन कोताही बरत रहा है । दीपका विस्तार परियोजना के लिए मलगांव के अर्जन में भी यही किया जा रहा है । ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति ने उपरोक्त आरोप लगाते हुये मलगांव के 1624 मकानों और परिसम्पतियों की मुआवजा भुगतान तत्काल करने की मांग किया है । ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति के अध्यक्ष सपुरन कुलदीप ने कहा है कि विगत दिनों ऐसी ही कारणों से मलगांव में तीन दिनों तक उत्पादन बन्द रहा और समझौता एवं प्रबन्धन द्वारा बात के लिए सहमति बनाई गई थी। 20 अगस्त तक सम्पूर्ण प्रक्रिया पूर्ण कर ग्राम मलगांव के मकानों व परिसम्पतियों का मुआवजा वितरण शुरू कर दिया जाएगा । किन्तु ऐसा प्रतीत होता हैं कि भूविस्थापितों को केवल गुमराह किया जा रहा है । सन्गठन ने कहा है ग्रामीणों को तत्काल मुआवजा भुगतान किया जाए अन्यथा हमारी संगठन ग्रामीणों को साथ लेकर आंदोलन के लिए बाध्य होगी जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रबन्धन व प्रशासन की होगी ।