Thursday, June 19, 2025

मवेशी के घायल होने से भडक़ा आक्रोश, किया चक्काजाम

Must Read

मवेशी के घायल होने से भडक़ा आक्रोश, किया चक्काजाम

कोरबा। बारिश के दिनों में मवेशी गीली जमीन के बजाय सूखे स्थान पर बैठते हैं। यही वजह है कि खासकर शाम के वक्त बड़ी संख्या में गाय सडक़ों पर बैठी नजर आती है। निगम सडक़ों पर बैठे जानवर को हटाने का काम भी कर रही है, लेकिन उसमें सफलता नही मिल रही है। आये दिन सडक़ हादसे में जानवर के साथ आम लोग भी कल के गाल में समा रहे है। ऐसी ही एक घटना गुरूवार की सुबह जिले के बालको क्षेत्र के परसाभाटा में सुबह लगभग 5.30 बजे हुई, जहां एक अनियंत्रित ट्रक चालक ने गाय को टक्कर मार दी । जिससे गाय लहूलुहान होकर गंभीर रूप से घायल हो गई, मामले की जानकारी मिलते ही लोगों का आक्रोश फूट गया। मौके पर पहुंचे लोगों ने बजरंग दल के नेतृत्व में मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया है। जिससे दोनों और भारी वाहनों की लंबी कतार लग गई। घायल पशु को मौके पर ही रखकर प्रदर्शन करते रहे। बालको थाना पुलिस व प्रशासन के अफसरों ने मौके पर पहुचकर लोगो को समझाने का प्रयास शुरू किया। गौरतलब है कि जितनी गलती वाहन चालक की है उतनी ही गलती उस गाय मालिक की भी है, जो दूध निकालने के बाद गायों को यूंही सडक़ पर छोड़ देते हैं, जिससे जानवर सडक़ों पर हादसे का शिकार हो रहे हैं।

Loading

Latest News

अवैध रिश्ते के संतान पैदा करने वाली शिक्षिका की सेवा समाप्ति की अनुशंसा

अवैध रिश्ते के संतान पैदा करने वाली शिक्षिका की सेवा समाप्ति की अनुशंसा कोरबा। छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष...

More Articles Like This