महापौर जी बिजली, पानी, सडक़ की समस्या दूर करिए नहीं पार्षद पद से इस्तीफा दे दीजिए, महापौर के वार्ड के लोगों में आक्रोश, लिखा पत्र
कोरबा। नगर पालिक निगम नगर पालिक निगम के महापौर के वार्ड में लोग मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे हैं जिसे लेकर उन्होंने महापौर को पत्र लिखते हुए कहा है कि वार्ड 14 पम्प हाउस कॉलोनी के बिजली, पानी की समस्या का समाधान एवं टूट चुके सडक़ें बनवाएं, अन्यथा पार्षद पद से इस्तीफा दे दीजिए। वार्ड वासियों ने महापौर को लिखे पत्र में कहा है कि आपने पार्षद के चुनावी प्रचार के दौरान कहा था कि कॉलोनी के सभी तरह के कार्य किए जाएंगे, जिसमें मुख्य रूप से बिजली एवं पानी का समाधान और सडक़ को बनवा दिए जाने की बात प्राथमिकता में थी। आप वार्ड के पार्षद होने के नाते स्वयं आप वार्ड की समस्याओं के एक आवाज हो, किंतु वार्ड के कोई भी लोग आपके पास जाते हैं तो आवेदन मांगते हैं, जबकि आप जानते हैं हर कोई आवेदन लिखने के लिए सक्षम नहीं हो पाता। आपके कार्यकाल के मात्र 16 माह बचे हैं, लेकिन अब तक हमारे कॉलोनी को पानी व बिजली सुचारू रूप से नहीं मिल पा रहा है और ना ही कालोनी के सडक़ को बनवाया गया है। आप जानते हैं कोरबा एसईसीएल प्रबंधक मोटर लगवाने में सक्षम नहीं है, बल्कि मुख्यालय बिलासपुर के अधिकार क्षेत्र में आता है फिर भी आप वार्ड वासियों को गुमराह करते आ रहे है। लोगों का कहना है कि आप अपनी नवा पंप हाउस सुघर पंप हाउस चुनावी नारा को याद करें। इसकी कल्पना तो अब हम दूर दूर तक नहीं कर सकते, आप अब तक बस्ती में सिर्फ छोटे-मोटे सीसी रोड नाली बनवा पाए। जो निगमायुक्त के माध्यम से बिना पार्षद के भी बन सकता है। लोगों का कहना है कि महापौर के वार्ड जैसे कोई भी कार्य हमारे वार्ड में नहीं हो पाया, यदि आपको लगता है कि आप सक्षम नहीं है तो हम सभी चाहते हैं कि आप अपने पार्षद पद से इस्तीफा दे दें। जिससे हम आपसे उम्मीद ही न करें।