मिनीमाता की मनाई जाएगी पुण्यतिथि
कोरबा। शुक्रवार को जिले भर में मिनी माता की पुण्यतिथि मनाई जाएगी। इस अवसर पर उनके योगदान को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। इस कड़ी में कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग द्वारा भी पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित किया गया है। शुक्रवार को मिनीमाता कॉलेज चौक घंटाघर में सुबह 10 बजे सतनामी समाज की प्रथम महिला सांसद स्व ममतामयी मिनीमाता की 51वी पुण्यतिथि मनाई जाएगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल एवं महापौर राजकिशोर प्रसाद होंगे। साथ ही समाज के वरिष्ठ जन विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।कांग्रेस कमेटी अनूसूचित जाति विभाग (शहर) जिला अध्यक्ष नारायण लाल कुर्रे ने सभी से घंटाघर में उपस्थित होने का आग्रह किया है।