Wednesday, February 12, 2025

मुख्यमंत्री की सभा में लहराया काला कपड़ा: भाजपा युवा नेता अजय कंवर ने जनता की भीड़ के बीच से उठकर कपड़ा लहराते हुए लगाए भूपेश बघेल वापस जाओ और मुर्दाबाद के नारे…पुलिस जवान खींचकर ले गए बाहर, कांग्रेसी अगर उग्र होते तो क्या होता ..

Must Read

मुख्यमंत्री की सभा में लहराया काला कपड़ा: भाजपा युवा नेता अजय कंवर ने जनता की भीड़ के बीच से उठकर कपड़ा लहराते हुए लगाए भूपेश बघेल वापस जाओ और मुर्दाबाद के नारे…पुलिस जवान खींचकर ले गए बाहर, कांग्रेसी अगर उग्र होते तो क्या होता …….

कोरबा। सूबे के मुखिया भूपेश बघेल 29 जुलाई को एक दिवसीय कोरबा प्रवास पर थे, वही घंटाघर में मुख्यमंत्री की जनसभा शुरू होने से पूर्व स्वागत कार्यक्रम के दौरान ही आम जनता और कांग्रेसी कार्यकर्ता की भीड़ में घात लगाए बैठे भाजपा युवा नेता अजय कंवर ने कुर्सी पर खड़े होकर काला कपड़ा दिखाते हुए,भूपेश बघेल वापस जाओ सहित मुर्दाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिया। वही अजय कंवर के चिल्लाते ही आम सभा में मौजूद लोगों का ध्यान उसी पर केंद्रित हो गए। वही कुर्सी पर चढ़कर दोनो हाथों में काला कपड़ा दिखाकर नारे लगाते रहे। वही भाजपा युवा नेता को पुलिस ने कुर्सी से नीचे उतारे। वही पुलिस पकड़ने के बाद भी चिल्लाता रहा,तो पुलिस ने मुंह बंद कर बाहर ले गए। वही सभा स्थल पर जो हरकत अजय कंवर ने किया वह कदापि ठीक नहीं था। क्योंकि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में अधिकांश कांग्रेसी कार्यकर्ता बैठे हुए थे। अगर कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता अपने नेता के खिलाफ बोल रहे व्यक्ति पर टूट पड़ते तो उस समय भीड़ पर काबू नहीं हो पाता और कोई बड़ी घटना हो सकता था। ऐसे में किसी विपक्षी पार्टी के कार्यक्रम में किसी भी पार्टी के राजनेता को जाने से बचना चाहिए। विरोध करना गलत नहीं है। लेकिन किसी राजनेता के कार्यक्रम वाली आम सभा को चयन करना कदापि सही नहीं कह सकते। वही पुलिस ने रामपुर विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले भाजपा युवा नेता अजय कंवर के खिलाफ धारा 151 के तहत मामला दर्ज कर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की है।

Loading

Latest News

प्रेक्षक प्रेम लता यादव में पाली, कटघोरा व छुरी में स्ट्रांग रूम और मतदान केंद्र का किया निरीक्षण

प्रेक्षक प्रेम लता यादव में पाली, कटघोरा व छुरी में स्ट्रांग रूम और मतदान केंद्र का किया निरीक्षण कोरबा। छत्तीसगढ़...

More Articles Like This