मुख्यमंत्री ने पूर्ववती भाजपा सरकार के खिलाफ प्रधानमंत्री से की शिकायत,राज्य में शौचालय निर्माण बिना ODF कैसे, जांच होने पर बड़ा खुलासा से इनकार नहीं……
कोरबा। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्ववती सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर चिंताजनक स्थिति से अवगत कराया है कि पिछली सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य को ओडीएफ घोषित किए जाने के बावजूद 15 लाख परिवार उन्नत शौचालय सुविधा से वंचित हैं, यह जाँच का विषय है। वही इन परिवारों को यह सुविधा उपलब्ध कराने की मांग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की है। साथ ही उन्नत शौचालय निर्माण की प्रोत्साहन राशि 12000 रुपए प्रति परिवार से बढ़ाकर 30000 रुपए करने एवं अतिवाद प्रभावित तथा दुर्गम क्षेत्रों में ऐसे शौचालयों का निर्माण ग्राम पंचायतों के माध्यम से स्वीकृत करने का अनुरोध किया है। वही 21 अगस्त 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर चिंताजनक स्थिति से अवगत कराया है कि पिछली सरकार द्वारा राज्य को ओडीएफ घोषित किए जाने के बावजूद 15 लाख परिवार उन्नत शौचालय सुविधा से वंचित हैं। वही पूर्ववती सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए जाँच की मांग करते हुए प्रधानमंत्री को पत्र लिखा गया है।