Thursday, June 19, 2025

मुख्य सडक़ों पर भारी वाहनों के जाम से लोग परेशान,जाम में फंसे रहे हैं छोटे-बड़े वाहन, लोगों में भडक़ रहा आक्रोश

Must Read

मुख्य सडक़ों पर भारी वाहनों के जाम से लोग परेशान,जाम में फंसे रहे हैं छोटे-बड़े वाहन, लोगों में भडक़ रहा आक्रोश

कोरबा। शहर की सडक़ों पर इन दिनों भारी वाहनों के कारण जाम की स्थिति निर्मित हो रही है। जाम में छोटे-बड़े वाहन चालक फंसकर परेशान हो रहे हैं। खासकर स्कूल आने जाने वाले बच्चों और ड्यूटी जाने वालों को जाम से अधिक परेशानी हो रही है। जाम में स्कूली बस और अन्य वाहन फंसे रहते हैं जाम से निजात दिलाने प्रशासन की कोई पहल नजर नहीं आ रही है। कोरबा की मुख्य सडक़ों पर भारी वाहनों के जाम का कहर एक सप्ताह से कायम है। ऐसे में शहर की जनता कराह रही है। अब तक इसका कोई समाधान नहीं निकल सका है। लगातार इस मसले को लेकर लोग अपनी भड़ास सिस्टम पर निकाल रहे हैं। खबर के मुताबिक जहां-तहां रेल फाटकों को लंबे समय तक के लिए बंद कर देने से परेशानियां पैदा हो रही है और इसके चक्कर में वाहनों की नियमित निकासी न होने से सडक़ों पर जाम लग रहा है। सवाल उठ रहा है कि जिले में अधिकारी आखिर क्या कर रहे हैं।

Loading

Latest News

अवैध रिश्ते के संतान पैदा करने वाली शिक्षिका की सेवा समाप्ति की अनुशंसा

अवैध रिश्ते के संतान पैदा करने वाली शिक्षिका की सेवा समाप्ति की अनुशंसा कोरबा। छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष...

More Articles Like This