मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भटक रही नाबालिग को किया गया परिजनों के सुपुर्द
कोरबा। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बीते कई दिनों से एक नाबालिग रह रही थी। नाबालिग लडक़ी के संबंध में पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई के बाद नाबालिग को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था की पोल एक बार फिर खुल गई। अस्पताल में बीते कई दिनों से एक नाबालिग रह रही थी। इस बात की भनक सुरक्षाकर्मियों को तब लगी, जब रसोई घर के कर्मचारियों को संदेह हुआ। उन्होंने लडक़ी के संबंध में पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई उपरांत नाबालिग को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।