Friday, February 14, 2025

मेमू स्पेशल बंद रहने से हसदेव में बढ़ी यात्रियों की भीड़

Must Read

मेमू स्पेशल बंद रहने से हसदेव में बढ़ी यात्रियों की भीड़

कोरबा। रेल मंडल के द्वारा गेवरा रोड-रायपुर मेमू स्पेशल को बंद कर दिया गया है। मेमू के बंद होने के चक्कर में पूरा दबाव हसदेव एक्सप्रेस पर बढ़ा है। जिससे लोगों को दिक्कत भरी सुविधाओं के बीच सफर करने को मजबूर होना पड़ रहा है।
08745-08746 नंबर के साथ गेवरा रोड से रायपुर के बीच इस ट्रेन को रेलवे के द्वारा चलाया जा रहा था, जो 45 दिन से बेपटरी है। तकनीकी कारणों का हवाला देते हुए रेलवे ने अस्थायी रूप से इस स्पेशल ट्रेन को रद्द कर दिया। शुरुआती दौर में लोग समझ रहे थे कि समस्या हल होने के साथ इस ट्रेन को ट्रैक पर वापस ले आया जाएगा, लेकिन लंबा समय गुजरने के साथ अधिकारी हठधर्मिता पर आमादा है। अरसा गुजरने के बावजूद सुबह 6 बजे कोरबा से राजधानी रायपुर के लिए जाने वाली स्पेशल मेमू की सुविधा एक तरह से छीन ली गई है, जिससे हजारों यात्री परेशान हैं। जो कोरबा सहित अन्य स्टेशन से इसमें सवार होते हैं और प्रशासनिनक से लेकर व्यवसायिक और निजी कार्यों के लिए रायपुर का सफर करते हैं। गेवरारोड-रायपुर मेमू स्पेशल को अघोषित रूप से बंद कर देने का दुष्परिणाम यह हो रहा है कि सुबह 6.50 बजे कोरबा से रवाना होने वाली हसदेव एक्सप्रेस पर इसका सीधा असर पड़ रहा है और जरूरत से ज्यादा यात्रियों की संख्या बढऩे के चक्कर में अतिरिक्त परेशानियां पैदा हो रही है। कई मौकों पर ट्रेन को अलग-अलग कारणों से बाधित करना पड़ रहा है। लोग बताते हैं कि जब से हसदेव को लोकल केटेगरी में लाया गया है तब से सुविधा बदहाल हो गई और दिक्कतों का विस्तार हो गया है। यह पूरी जानकारी रेल प्रबंधन को होने के बावजूद उसके द्वारा हसदेव में कोच बढ़ाने का काम नहीं किया जा रहा है।

Loading

Latest News

नगरीय निकायों की मतगणना, प्रातः 9 बजे से प्रारंभ

नगरीय निकायों की मतगणना, प्रातः 9 बजे से प्रारंभ कोरबा। नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत कोरबा जिले के सभी 06...

More Articles Like This