युवक ने जहर सेवन कर दी जान
कोरबा। इंदिरा नगर निवासी एक युवक ने गत रात्रि अज्ञात कारणों को लेकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिसे आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां आधी रात को उसने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली क्षेत्रांतार्गत इंदिरा नगर निवासी अमित कुमार सोनी 25 वर्ष पिता संतोष सोनी ने अज्ञात कारणों को लेकर रात्रि 11.30 बजे के लगभग जहर सेवन कर लिया। उसके द्वारा लगातार उल्टी करने एवं मुंह से बदबू आने पर परिजनों को यह समझ में आ गया कि उसने जहर का सेवन किया है। उसे तत्काल रात्रि 12 बजे के लगभग जिला अस्पताल ले गए। वहां उपचार के दौरान 12.30 के लगभग उसने दम तोड़ दिया। अस्पताल के वार्ड ब्वाय द्वारा सूचना दिए जाने पर सुबह अस्पताल चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक के शव को पीएम के लिए चीरघर भिजवा दिया।