Thursday, February 6, 2025

रक्षाबंधन पर रहेगा भद्रा का साया, राखी बांधने करना पड़ेगा शुभ मुहूर्त का इंतजार

Must Read

रक्षाबंधन पर रहेगा भद्रा का साया, राखी बांधने करना पड़ेगा शुभ मुहूर्त का इंतजार

कोरबा। रक्षाबंधन पर्व भाई बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक है, इस दिन बहनें भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनके लिए लंबी उम्र की कामना करती हैं तो वहीं भाई भी उम्र भर बहन की रक्षा करने का वचन देते हैं।ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि इस बार रक्षाबंधन पर्व 30 और 31 अगस्त को मनाया जाएगा। रक्षाबंधन पर्व को लेकर इस बार शहर के लोगों में असमंजस की स्थिति देखने को मिल रही है, जिससे रक्षाबंधन के मुहूर्त को लेकर लोग दुविधा में है, ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि इस बार भी रक्षाबंधन पर भद्रा काल का असर रहेगा और रक्षाबंधन पर राखी बांधने का सर्वश्रेष्ठ समय रात में तीन घंटे रहेगा। वहीं अगले दिन सूर्य के उदय होने पर पूर्णिमा रहने के कारण रस्म के तौर पर राखी बांधी जा सकेगी। ज्योतिषाचार्य का कहना है कि शास्त्र सम्मत सावन माह की पूर्णिमा पर अपराह्न काल में भद्रा रहित समय में राखी बांधना सर्वश्रेष्ठ माना गया है। पूर्णिमा 30 अगस्त को सुबह 10 बजकर 59 मिनट से शुरू होकर 31 अगस्त को सुबह सात बजकर छह मिनट तक रहेगी। वहीं भद्रा काल 30 अगस्त को पूर्णिमा लगने के साथ ही शुरू हो जाएगा जो कि रात नौ बजकर दो मिनट तक रहेगा। ऐसे में शास्त्रों के अनुसार रात नौ बजकर तीन मिनट से मध्यरात्रि 12 बजकर 28 मिनट तक बहनें भाई को राखी बांध सकेंगी। उन्होंने बताया कि आवश्यक होने पर भद्रा के पुच्छ काल में 30 अगस्त शाम को पांच बजकर 19 मिनट से छह बजकर 31 मिनट के बीच भगवान कृष्ण की प्रतिमा के सामने दीप जलाकर राखी बांधी जा सकती हैं।
बॉक्स
क्या होती हैं भद्रा
धार्मिक ग्रंथों और शास्त्रों के अनुसार भद्रा शनिदेव की बहन और भगवान सूर्य व माता छाया की संतान है। पौराणिक कथाओं के अनुसार भद्रा का जन्म दैत्यों के विनाश के लिए हुआ था। जब भद्रा का जन्म हुआ तो वह जन्म लेने के बाद ही पूरे सृष्टि को अपना निवाला बनाने लगी। इस तरह से भद्रा के कारण जहां भी शुभ और मांगलिक कार्य होते हैं, वहां विघ्न आने लगती है। इस कारण से जब भद्रा लगती है, तब किसी भी तरह का शुभ कार्य नहीं किया जाता है।
बाक्स
रक्षाबंधन को लेकर खाद्य प्रतिष्ठानों की जांच शुरु
कोरबा। रक्षाबंधन त्योहार के मद्देनजर बाजार में तैयार हो रही मिठाइयों व अन्य खाद्य पदार्थों की सेहत का आंकलन शुरू कर दिया गया है। इसी कड़ी में गुरुवार व शुक्रवार को खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शारदा विहार से अग्रवाल जनरल से गिट्स गुलाबजामुन, दर्री रोड छत्तीसगढ़ मेगा मार्ट से शक्कर और सरसों तेल, पत्थरीपारा साहू जनरल स्टोर से सूजी और बेसन का नमूना जांच हेतु रायपुर स्थित खाद्य प्रयोगशाला भेजा गया। इस जांच कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी विकास भगत व अन्य अफसर-कर्मी शामिल रहे। जांच कार्रवाई के साथ स्वच्छता के साथ गुणवत्ता का ध्यान रखने संचालकों को दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।

Loading

Latest News

सायबर अपराध के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई, जनवरी में 6 लाख से अधिक की राशि को किया गया सुरक्षित

सायबर अपराध के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई, जनवरी में 6 लाख से अधिक की राशि को किया गया...

More Articles Like This