रज्जाक ने बैनर-पोस्टर लगा चुनाव में उतरने का दिया संकेत, कोरबा विधानसभा क्षेत्र में जयसिंह के खिलाफ लड़ सकते हैं चुनाव
कोरबा। चुनावी साल में राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। पार्टी आला कमान जीताउ चेहरों की तलाश में जुट गईहै। वहीं टिकट के लिए नेताओं ने भी प्रतिस्पर्धा छिड़ी हुई है। इसके अलावा निर्दलीय चुनाव लडऩे वालों ने भी कमर कस ली है। इसी कड़ी में कोरबा विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों रज्जाक अली के बैनर पोस्टर नजर आ रहे हैं। शहर में उनके बैनर पोस्ट अटे पड़े हैं। जिससे माना जा रहा है कि वे कोरबा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लडऩे का मन बना चुके हैं। कोरबा विधानसभा राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल का गढ़ बन चुका है। ऐसे में रज्जाक का सामना उनसे होना है। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने जहां केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों के बूते चुनावी नैय्या करने की जुगत में है। भाजपाई केन्द्र की मोदी सरकार तो कांग्रेसी प्रदेश सरकार की योजनाएं गिनाकर अपना वोट बैंक का कुनबा बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं आम आदमी पार्टी भी लाइम लाइट से दूर जमीनी स्तर पर चुनाव की तैयारियों में जुटा हुआ है। चुनाव की बात को और निर्दलीयों की चर्चा न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। कई चुनाव में निर्दलीय हार जीत का कारण बन चुके हैं। यही कारण है कि इन दिनों कोरबा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 21 में रज्जाक अली के बैनर पोस्टर चर्चा का विषय बने हुए हैं। सूत्रों की मानें तो वे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मौजूदा विधायक को टक्कर बनाने का मन बना चुके हैं।
बाक्स
फाड़ दिए पोस्टर
शहर के मुख्य मार्गों के स्ट्रीट लाइट खम्भों में रज्जाक अली के बैनर-पोस्टर लगाए गए हैं। इसके अलावा दीवारों और दुकानों में भी पोस्टर चस्पा किए गए हैं। आईटीआई चौक से रामपुर जाने वाली सडक़ किनारे स्थित ठेला में चिपकाए गए पोस्टर को फाड़ दिया गया है। कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा उनके बैनर पोस्टर फाड़े गए हैं।