Friday, February 14, 2025

राजस्व मंत्री ने शहरवासियों को दिया ऑक्सीजोन उद्यान, किया गया लोकार्पण

Must Read

राजस्व मंत्री ने शहरवासियों को दिया ऑक्सीजोन उद्यान, किया गया लोकार्पण

कोरबा। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने टी.पी. नगर स्थित अशोक वाटिका उद्यान का फीता काटकर लोकार्पण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर राजकिशोर प्रसाद ने की। वही कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सभापति श्यामसुंदर सोनी व निगम आयुक्त प्रतिष्ठा ममगाई के साथ ही मेयर इन काउंसिल सदस्य, पार्षद व एल्डरमैन व विभिन्न समाजों के प्रमुख पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
जिला खनिज न्यास मद से लगभग 1202.73 लाख रुपये की लागत से कोरबा के स्टेडियम रोड स्थित अशोक वाटिका का लोकार्पण किया गया।
इस ऑक्सीजोन उद्यान में सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए पर्यटन, मनोरंजन, स्वास्थ्य, योगा, प्राणायाम व खेलकूद सहित अन्य सुविधाएं ओपन योगा, क्रिकेट ट्राफ (स्पोर्ट्स जोन), गार्डन, लैण्ड स्केपिंग, प्लांटेशन, उद्यानिकी, फाउंटेन बबर्लर, चिल्ड्रन प्ले एरिया, रेस्टोरेंट (फूड जोन), इलेक्ट्रीशियन स्ट्रीट लाइटिंग एवं डेकोरेटिव लाइट, महिला-पुरुषों के लिए पृथक-पृथक टायलेट सुविधा, वाटरबाडी, बोरवेल सहित पम्प, इंटरनल पानी सप्लाई, बाउंड्रीवाल व भव्य प्रवेशद्वार सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं, मूरम जोगिंग टै्रक, स्टोन फाउंटेन, पार्किंग एरिया सहित स्टाम्प्ड क्रांकीट इत्यादि का निर्माण कार्य किया गया है, जिससे शहरवासियों को स्वास्थ्य सुंदर एवं ऑक्सीजोन गार्डन का निर्माण किया गया है। यह शहरवासियों के लिए अत्यधिक लाभदायी है।इस अवसर पर राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कोरबा प्रवास के दौरान एवं छत्तीसगढ़ के विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, उप मुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव एवं वरिष्ठ नेताओं के समक्ष कोरबा जिला प्रदूषण के दंश से निजात पाने के लिए कोरबा के मुख्य शहर में फॉरेस्ट विभाग के अधीनस्थ अशोक वाटिका को ऑक्सीजोन उद्यान निर्माण कराने की मांग की गई थी। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हमारे कोरबा के प्रदूषण के दंश को देखते हुए अशोक वाटिका को ऑक्सीजोन उद्यान निर्माण कराने की स्वीकृति प्रदान की।
उन्होंने कहा कि सन् 1996 में जब मैं साडा अध्यक्ष था, तो इंदिरा स्टेडियम का लोकार्पण हुआ तब स्टेडियम देखने के लिए तीन-चार हजार आदमी आते थे कि स्टेडियम का निर्माण कैसा हुआ है, तब से लेकर आज तक मैंने कोरबा के विकास के लिऐ हमेशा प्रयास किया है। जब मैं पहली बार सन् 2008 में कोरबा का विधायक बना, तब से कोरबा को विकसित करने के लिए प्रयास था, जब मेरी धर्मपत्नी श्रीमती रेणु अग्रवाल कांग्रेस की तरफ से पहली बार महापौर निर्वाचित हुई तो उस समय भी कोरबा का बहुत विकास किया गया, जब छत्तीसगढ़ शासन ने वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के सहयोग से मुझे मंत्रिमंडल में शामिल किया गया तो मेरे द्वारा भी कोरबा में हर क्षेत्र का विकास किया चाहे शिक्षा, चिकित्सा, स्वास्थ्य, सड़क, नाली, सामाजिक विकास के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी कोरबा के विकास के लिए मुख्यमंत्री से निवेदन करने पर हमे सभी तरह के मांगों को पूरी किये हैं। वर्तमान में कोरबा को मेडिकल कॉलेज एवं 13 हजार करोड़ के पावर प्लांट इत्यादि मांगे पूरी की है। उन्होंने कहा कि कोरबा को विकसित करने में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, उप मुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव, कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद ज्योत्सना महंत एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।

Loading

Latest News

नगरीय निकायों की मतगणना, प्रातः 9 बजे से प्रारंभ

नगरीय निकायों की मतगणना, प्रातः 9 बजे से प्रारंभ कोरबा। नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत कोरबा जिले के सभी 06...

More Articles Like This