रास्ता नहीं ,मेड़ से आने जाने की मजबूरी
कोरबा। कटघोरा नगर पालिका परिषद के वार्ड क्रमांक 5 नवागांव मोहल्ला के ग्रामीण आम रास्ता नहीं होने से परेशान है। उन्हें खेत के मेड़ से होकर आना जाना पड़ रहा है। बारिश के दिनों में कीचड़ होने से मेड पर चलना मुश्किल हो रहा है। जिसे लेकर ग्रामीणों ने जन चौपाल में कलेक्टर से शिकायत की है। ग्रामीणों का कहना है कि मोहल्ला तक जाने के लिए वे अपनी अपनी भूमि नियमानुसार देने को तैयार है। यदि शासन के द्वारा हेमलाल गोभिल के सामने निर्मित सड़क से सीधे मार्ग मोहल्ला तक बनाने को तैयार होता है तो वे अपनी जमीन दे देंगे। सड़क निर्माण नहीं होने से स्कूल जाने वाले बच्चे उपस्थित नहीं हो रहे है। किसी की तबीयत खराब होने पर अस्पताल ले जाना भी संभव नहीं हो रहा है क्योंकि मार्ग नहीं होने से एंबुलेंस और अन्य वाहन मोहल्ले तक नहीं पहुंच रहे है।