Thursday, February 6, 2025

रोजगार के लिए भटक रहे नराइबोध के ग्रामीण, 30 तक करेंगे आंदोलन

Must Read

रोजगार के लिए भटक रहे नराइबोध के ग्रामीण, 30 तक करेंगे आंदोलन

कोरबा। एसईसीएल की गेवरा माइंस से प्रभावित ग्राम नराइबोध में कई माह से गांव के मूल निवासी वैकल्पिक रोजगार के लिए भटक रहे हैं, किंतु किसी भी प्रकार की रोजगार की व्यवस्था अभी तक नहीं हुई है। इनके द्वारा आंदोलन करते सालों गुजर गए किन्तु सुनवाई नहीं हो रही है। इस सम्बंध में वैकल्पिक रोजगार और पानी की समस्या का संपूर्ण समाधान के लिए 17 नवम्बर से 30 नवम्बर तक अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जा रहा है। प्रभावितों ने गेवरा क्षेत्र के महाप्रबंधक को अवगत कराया है कि वैकल्पिक रोजगार हेतु अनेकों बार आश्वासन देने के पश्चात भी अभी तक वैकल्पिक रोजगार की कोई भी प्रत्यक्ष व्यवस्था नहीं की गई है। इस कारण गांव के मूल निवासी रोजगार हेतु दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं। गेवरा प्रोजेक्ट जीएम द्वारा ग्राम वासियों को आश्वासन देकर कई माह से रोजगार हेतु घुमाया जा रहा है, किंतु रोजगार प्रदान नहीं किया गया है। इस कारण हड़ताल के लिए मजबूर हैं। उनका कहना है कि जब हड़ताल की जाती है तभी अधिकारी उनकी ओर ध्यान देते हैं। अन्यथा उन्हें हर तरह से नजरअंदाज किया जाता है। कहा गया है कि जब तक रोजगार प्रदान नहीं किया जाएगा तब तक ग्रामवासी सुबह 6 बजे से लगातार माह के अंतिम तारीख 30 नवंबर तक हर दिन हडताल पर संपूर्ण गेवरा खदान बंद करके बैठेंगे जो कि शांति प्रिय ढंग से दो जगह पर बैठकर संपन्न होनी है। आग्रह किया गया है कि अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो पाने से हड़ताल के लिए मजबूर हैं जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी एस.ई.सी.एल प्रोजेक्ट जीएम व महाप्रबंधक एवं जिला शासन प्रशासन की होगी।

Loading

Latest News

सायबर अपराध के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई, जनवरी में 6 लाख से अधिक की राशि को किया गया सुरक्षित

सायबर अपराध के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई, जनवरी में 6 लाख से अधिक की राशि को किया गया...

More Articles Like This