लखन के कोरबा शिफ्ट होने से भाजपा का कटघोरा में बिगड़ा समीकरण, एक के बाद एक दावेदार आ रहे सामने, आलाकमान की माथापच्ची
कोरबा। भाजपा ने कोरबा सीट के लिए लखनलाल देवांगन को प्रत्याशी चुन लिया है। माना जा रहा था कि पार्टी लखन को कटघोरा विधानसभा से प्रत्याशी चुनेगी। आशा से विपरीत कोरबा का प्रत्याशी बनाए जाने के बाद कटघोरा में टिकट का समीकरण बिगड़ गया है। अब एक के बाद एक दावेदार भाजपा आला कमान से टिकट मांग रहे हैं, जिससे पार्टी आला कमान की माथापच्ची भी पेचिदा हो गई है।
छतीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर पूरे प्रदेश में सरगर्मी बढ़ गई है। भाजपा कांग्रेस को पीछे छोड़ते हुये 90 विधानसभा सीट में से 21 सीट पर अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी। इस सूची में कोरबा विधानसभा के लिए प्रत्याशी लखनलाल देवांगन को बनाया गया है। जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र कटघोरा, रामपुर और पाली-तानाखार से प्रत्याशी का नाम अभी फाइनल नहीं हुआ है। कटघोरा विधानसभा में भाजपा के टिकट दावेदारों की लंबी लाइन है। हर कोई अपने आप को जीतने वाला बताते हुए पार्टी हाईकमान से टिकट मांग रहा है। कटघोरा के पूर्व विधायक रहे लखन लाल देवांगन को कोरबा से प्रतयाशी बनाये जाने के बाद से टिकट के दावेदार अपनी उम्मीदवारी को लेकर काफी आशावान हैं। टिकट की दौड़ में शामिल मरार समाज से जुड़े व जिला पंचायत सदस्य सभापति प्रेमचंद पटेल, दीपका के वरिष्ठ भाजपा नेता संजय शर्मा तथा समाज सेवी व भाजपा नेता केदारनाथ अग्रवाल का नाम भी सामने आ रहा है। अग्रवाल कोरबा जिले की राजनीति में हमेशा सक्रिय रहे और इनका पैतृक गांव रेलडबरी है। वहीं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दीपका व प्रदेश स्तर पर भाजपा के विभिन्न पदों पर रहने वाले मनोज शर्मा तथा कटघोरा नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष ललिता डिकसेना ने भी टिकट के लिए दावेदारी ठोक दी हैं। अब यह देखना होगा कि उक्त सभी दावेदारों में से भाजपा किसे अपना उम्मीदवार बनाती है। ये सभी नेता पार्टी टिकट मिलने को लेकर आशावान हैं। कांग्रेस से विधायक पुरुषोत्तम कंवर को टिकट मिलना तय है और वे लगातार लोगों से मिलजुल भी रहे हैं। हालांकि कांग्रेस ने किसी भी विधानसभा के लिए अभी तक प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है।