लिंक भेजकर कहा लाइक करो पैसे मिलेंगे, खाते से 1 लाख 31 पार
कोरबा। सोशल मीडिया पर ठगी के लिए बुने गए जाल में उलझ कर एक व्यक्ति 1 लाख 31 हजार रुपए गंवा बैठा। हालांकि सजगता के कारण वह 2 लाख रुपए और गंवाने से बच गया।
कोरबा जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्रांतर्गत हाउसिंग बोर्ड कालोनी रामपुर निवासी राजेश बरवे 49 वर्ष ने एक वेबसाइट में नौकरी के लिए बायोडाटा डाला था। उसे नंबर 84365552948 से उसके वाट्सअप पर मैसेज आया और सामने वाले ने खुद को कंपनी का एच आर बताकर लिंक भेज कर ज्वाइंन कराया। उसी लिंक के माध्यम से एक लाइक के बदले 50 रूपये मिलता था। फिर एप को ज्वाईन कराया गया, जिसका टेलीग्राम ग्रुप यूटूब लिंक भेजा जाता है। जिसको ओपन करने के बाद लाईक करके स्क्रीन शार्ट एच आर को भेजना होता है जिसके एवज में एक लाईक के बदले 50 रूपये मिलता है। उसके बाद ज्यादा राशि कमाने के लिये अलग-अलग टास्क भेजा जाता था। राजेश बरवे को ज्यादा पैसे निवेश करने का प्रलोभन दिया गया और कथित एचआर के द्वारा बताए गए यूपीआई एकाउंट नंबर में 12 हजार रुपए, 34400 रुपए डाला गया। बाद में उनके द्वारा राशि लौटाने से इनकार किया गया और 85 हजार रुपए एक अन्य यूपीआई एकाउंट में मंगाया गया। उक्त राशि की व्यवस्था कर 40 हजार, 30 हजार और 15 हजार रुपए अपने गूगल पे से ट्रांसफर किया। इस तरह कुल 1 लाख 31 हजार 400 रुपए भेजने के बाद भी उसके पाइंट की राशि कुल 1 लाख 98 हजार रुपए न देते हुए 2 लाख रुपए की मांग और की गई तब राजेश को ठगे जाने का आभास हुआ। उसने सायबर पोर्टल में इसकी शिकायत किया था लेकिन राशि वापस नहीं मिली। राजेश की रिपोर्ट पर अब सिविल लाइन पुलिस ने 420 का जुर्म पंजीबद्ध कर लिया है।