विद्युत आपूर्ति लाइन को भी नहीं बख्श रहे चोर
कोरबा। जिले की बिजली आपूर्ति व्यवस्था वैसे ही बदहाल है। उस पर चोरों की हरकत ने टेंशन और बढ़ा दी है। चोर अब विद्युत आपूर्ति लाइन को भी नहीं बख्श रहे हैं, जिससे आपूर्ति व्यवस्था बाधित हो रही है। पाली क्षेत्र से मड़वा से 400 केवी का हाइटेंशन लाइन गुजरी है। इसमें मादन गांव के पास ओम कंस्ट्रक्शन द्वारा सुधार कार्य किया जा रहा है, जहां गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात चोरों ने धावा बोला और करीब 100 मीटर कंडक्टर तार कीमत 45 हजार रुपए चुरा लिए। कंस्ट्रक्शन कंपनी के सुपरवाइजर मोतीलाल प्रजापति ने घटना की जानकारी बिजली विभाग के अफसरों को दी। शनिवार को मोतीलाल बिजली कंपनी के अधिकारियों के साथ पाली थाना पहुंचा, जहां उसकी रिपोर्ट पर चोरी का केस दर्ज कर लिया गया।