विधानसभा क्षेत्र में बूथ चलो अभियान के तहत,श्रीमती कंवर ने जनता तक पहुंचाई,छत्तीसगढ़ शासन के योजनाओं की जानकारी
कोरबा/ छत्तीसगढ प्रभारी कुमारी शैलजा व छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देशानुसार बूथ चलो अभियान के तहत कांग्रेस नेत्री श्रीमती धनेश्वरी कंवर ने विधानसभा क्षेत्र रामपुर के करतला ब्लॉक में ग्राम उमरेली,कर्रापाली,टोंडा,सराईपाली,दर्राभांठा,खरवानी में बैठक ली। वही बैठक लेते हुए बूथ चलो अभियान के तहत भूपेश सरकार की उपलब्धियों को ग्रामीणों तक पहुंचाई। छत्तीसगढ़ विधानसभा के चुनाव काफी नजदीक होने के कारण विधानसभा क्षेत्र रामपुर में कांग्रेस को मजबूत करने के उद्देश्य से कांग्रेस नेत्री ने छत्तीसगढ के भूपेश सरकार की जन हितैषी योजनाओ को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी लेकर आगामी विधानसभा चुनाव मे कांग्रेस पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी को जीताने का भरोसा लोगों को दिया। वहीं कार्यक्रम में संतोष देवांगन, रमेश बियार, जगदीश यादव, अरुण देवांगन, भूषण देवांगन, महादेव महंत, संजय देवांगन, मनबोधी महंत, पुष्पा विश्वकर्मा, सुमेंद्र सिंह, पंचराम कंवर, राजेंद्र कुमार पैकरा, यशवंत पैकरा, हीरालाल, शैलेंद्र पैकरा, समीर पटेल, श्याम सुंदर यादव, छतराम यादव, शांतिलाल दिवाकर, मूलचंद दिवाकर, शंकर सिंह, मोहर सिंह, प्यारे सिंह, चंदरबाई, उर्मिला बाई, गीता दिवाकर, आरती, पूजा, बृहस्पति, उर्मिला बाई यादव, अंजलि पैकरा, प्रमिला बाई केंवट, गायत्री बाई, भुराई बाई, गंगाबाई, सुभद्रा, व अन्य ग्रामीण व कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।