Thursday, March 20, 2025

विश्व आदिवासी दिवस पर निकाली गई विधिक जागरूकता रैली

Must Read

विश्व आदिवासी दिवस पर निकाली गई विधिक जागरूकता रैली

कोरबा। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार, डी.एल. कटकवार, अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन व निर्देशन में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आदिवासियों के कल्याण से संबंधित जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के एडीआर भवन से सुश्री संघपुष्पा भतपहरी, प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं ज्योति अग्रवाल, अपर सत्र न्यायाधीश एफ.टी.सी. कोरबा के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर छात्र-छात्राओं को रवाना किया गया। उक्त अवसर पर अपर सत्र न्यायाधीश, विक्रम प्रताप चन्द्रा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कृष्ण कुमार सूर्यवंशी, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्रीमती प्रतिक्षा अग्रवाल, मंजीत जांगडे, श्रीमती शीतल निकुंज, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष संजय कुमार जायसवाल, शासकीय हायर सेकेण्ड्री विद्यालय पी0डब्ल्यू0डी0 के प्रभारी प्राचार्य एनके राजवाड़े, गणेशी सोनकर, आरके गबेल, एनके कश्यप, केसी कुर्रे, बीके पाण्डेय, श्रीमती विभा शुक्ला, संस्कार भारती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक डिंगापुर के शिक्षकगण, दिनेश टेंगनवार, अध्यक्ष, कर्मचारी संघ एवं समस्त कर्मचारीगण जिला न्यायालय कोरबा व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पैरालीगल वॉलीण्टियर्स सतीश यादव, अहमद खान, आरएन दुबे उपस्थित थे। उक्त रैली में लगभग 450 छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। रैली के पश्चात् समस्त छात्र-छात्राओं को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के सदस्यों का उत्पीडऩ रोकने संबंधी कानून से संबंधित पाम्पलेट का वितरण कर विधिक जानकारी प्रदान किया गया।

Loading

Latest News

विधायक फूलसिंह राठिया ने जिला पंचायत छोड़कर समस्त विधायक प्रतिनिधियों की नियुक्ति को निरस्त किया

विधायक फूलसिंह राठिया ने जिला पंचायत छोड़कर समस्त विधायक प्रतिनिधियों की नियुक्ति को निरस्त किया कोरबा। रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया...

More Articles Like This