Thursday, June 19, 2025

वैनगंगा एक्सप्रेस चार घंटे से ज्यादा लेट, यात्री रहे परेशान, घंटों रेलवे स्टेशन में ट्रेन आने का करते रहे इंतजार

Must Read

वैनगंगा एक्सप्रेस चार घंटे से ज्यादा लेट, यात्री रहे परेशान, घंटों रेलवे स्टेशन में ट्रेन आने का करते रहे इंतजार

कोरबा। बिलासपुर-कोरबा बारिश की रिमझिम फुहारों की तरह भारतीय रेल की यात्री ट्रेनें भी रुक रुक कर चल रही हैं। थोड़ी गर्मी के बाद मौसम की थोड़ी नरमी की तरह राहत देते हुए रेलवे ने रद्द की गई गोंदिया-बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस को रिस्टोर कर परिवर्तित मार्ग से चलाने की सूचना जारी की है। इधर यशवंतपुर से कोरबा आ रही वैनगंगा एक्सप्रेस भी चार घंटे विलंब चल रही है, जिसके दोपहर 12 बजे के बाद ही आने का अनुमान लगाया जा रहा था, लेकिन इसके बाद भी ट्रेन नहीं पहुंची थी। जिससे यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर ट्रेन आने का घंटो इंतजार करना पड़ा। अधोसंरचना विकास हेतु उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के वाराणसी स्टेशन यार्ड का रिमाडलिंग हेतु एनआई का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के फलस्वरुप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस को दिनांक 11 सितम्बर से 15 अक्टूबर तक तथा 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस को दिनांक 12 सितम्बर से 16 अक्टूबर तक रद्द की गई थी। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये रेलवे प्रशासन द्वारा इन दोनों गाडिय़ों को रिस्टोर करते हुये उपरोक्त अवधि में परिवर्तित मार्ग व्हाया प्रयागराज छिवकी-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-पाटलीपुत्र-हाजीपुर स्टेशनों के रास्ते चलाई जाएगी। अत: ये गाडियाँ इस अवधि में रद्द नहीं रहेगी उपरोक्तानुसार परिवर्तित मार्ग से चलेगी।

Loading

Latest News

अवैध रिश्ते के संतान पैदा करने वाली शिक्षिका की सेवा समाप्ति की अनुशंसा

अवैध रिश्ते के संतान पैदा करने वाली शिक्षिका की सेवा समाप्ति की अनुशंसा कोरबा। छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष...

More Articles Like This