शराब पीकर हंगामा पड़ा महंगा
कोरबा । रजगामार चौकी क्षेत्रांतर्गत केरवां बस्ती में एक युवक को शराब पीकर हंगामा मचाना महंगा पड़ गया। जिसके विरूद्ध चौकी पुलिस ने 36च आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार केरवां बस्ती पुलिस चौकी रजगामार क्षेत्र निवासी ऋषिकुमार सिंह कंवर उम्र 32 पिता देव सिंह कंवर कल सार्वजनिक स्थल पर शराब पीकर हंगामा मचा रहा था। जिसके कारण गांव का माहौल खराब हो रहा था।