शाश्वत कुमार का आईआईटी चेन्नई में हुआ चयन
कोरबा । शाश्वत कुमार चंदन पिता वीरेंद्र चंदन,करतला निवासी का आईआईटी चयन परीक्षा में प्रथम प्रयास में ही सफलता प्राप्त कर चेन्नई के कांचीपुरम इंस्टीट्यूट में चयन हुआ है। इस अवसर पर संतराम चंदन संतकुमार चंदन,मनोज प्रधान, इन्द्रासन चंदन,पिंकू चंदन ने खुशी जाहिर की व उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें व्यक्त की।