Thursday, February 6, 2025

श्री सप्तदेव मंदिर में दादी का मंगसिर नवमीं उत्सव संपन्न

Must Read

श्री सप्तदेव मंदिर में दादी का मंगसिर नवमीं उत्सव संपन्न

कोरबा। श्री सप्तदेव मंदिर कोरबा में मॉ श्री राणीसती दादी जी का मंगसिर नवमीं उत्सव रविवार को धूमधाम से मनाया गया। मंदिर में दादी जी का अलौकिक श्रृंगार किया गया एवं ज्योत जगाई गई। मंदिर में दादी भक्तों के द्वारा एक लय एवं एक राग में दोपहर 3 से सायं 6बजे तक मंगलपाठ किया किया गया। इस अवसर पर लीना अग्रवाल एंड पार्टी कोरबा को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था। जिनके द्वारा श्री राणीसती दादी चरित मानस का संगीतमय भव्य मंगलपाठ किया गया। तत्पश्चात सायं 6.30 से 7 बजे तक दादी जी का गजरा उत्सव, चुनरी उत्सव एवं धमाल किया गया। रात्रि 7 बजे भगवान को 56 भोग लगाकर महाआरती की गई एवं भण्डारा किया गया जिसमें सैकडों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।

Loading

Latest News

सायबर अपराध के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई, जनवरी में 6 लाख से अधिक की राशि को किया गया सुरक्षित

सायबर अपराध के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई, जनवरी में 6 लाख से अधिक की राशि को किया गया...

More Articles Like This