श्री हित सहचरी समिति ने किया सुंदर कांड पाठ का आयोजन
कोरबा। श्रावण मास के अवसर पर श्री हित सहचरी समीति द्वारा शनिवार को डीडीएम रोड स्थित राम दरबार में सुंदर कांड व पाठ का आयोजन किया गया। राम लला के नव निर्मित भव्य मंदिर में समिति की महिलाओं ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ भजनों की भी प्रस्तुति दी। इस मौके पर उपस्थित सभी लोग श्री राम भजन में जमकर झूमे। इसके पश्चात भोग प्रसाद का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में पूर्व महापौर श्रीमती रेणु अग्रवाल, श्री हित सहचरी समिति की संरक्षिका नीरू राय, अध्यक्ष मंजूलता गुप्ता, उपाध्यक्ष श्रीमती आशा पाण्डे, श्रीमती मीना ठाकुर, सचिव श्रीमती अंजना सिंह, सह-सचिव निव्या विनायक, श्वेता दुबे, मीनू शर्मा, प्रमा नायक, शशिकला बघेल, मीरा बनाफर, कविता शाह, भावना स्वर्णकार, नेहा सिन्हा, शोभा, पदमा, मेघा उपाध्याय, रूपा, किरण सिंह, मीरा पांडे सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।