संयुक्त श्रमिक संगठन मोदी सरकार के खिलाफ लामबंद
विरोधी नीतियों के खिलाफ 9 को महापड़ाव विरोध प्रदर्शन का ऐलान
कोरबा। विभिन्न श्रमिक संगठन ने एक बार फिर मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का मन बना लिया है। विरोधी नीतियों के खिलाफ एसईसीएल के विभिन्न खदान एरिया में प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें एसईसीएल ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच एचएमएस, एटक, इंटक, सीटू की सहभागिता रहेगी। राष्ट्रीय केंद्रीय श्रम संगठनों एवं राष्ट्र स्तरीय स्वतंत्र फेडेरेशनों की दिल्ली में हुए राष्ट्रीय बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुसार प्रदेशस्तरीय एवं उद्योगवार 9 अगस्त को तथाकथित मोदी सरकार की जन विरोधी, मजदूर विरोधी, उद्योग विरोधी, किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ महापड़ाव के माध्यम से कोयला उद्योग (एसईसीएल) के समस्त क्षेत्रों में प्रदर्शन किया जाएगा। एचएमएस, एटक, इंटक, सीटू क्षेत्रों में संचालित होने वाले जिला राज्य स्तरीय युनियनों के साथ सामूहिक एकता बनाकर अपने अपने क्षेत्र में उपरोक्त दिवस पर महापड़ाव विरोध प्रदर्शन करेंगे। इसका निर्णय लिया गया है।