Sunday, February 16, 2025

संविदा कर्मियों की हड़ताल को मिला भाजपा का साथ,नियमितीकरण की मांग जायज: लांबा

Must Read

संविदा कर्मियों की हड़ताल को मिला भाजपा का साथ,नियमितीकरण की मांग जायज: लांबा

कोरबा । विगत 3 जुलाई से शासन के विभिन्न विभागों में कार्यरत संविदा कर्मियों द्वारा अपने नियमितीकरण की एक सूत्रीय मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जा रहा है। हड़ताल के चौथे दिन हड़ताल स्थल तानसेन चौक पहुंचकर नगर निगम कोरबा के पूर्व महापौर व प्रदेश भाजपा कार्यसमिति के सदस्य जोगेश लाम्बा ने अपना नैतिक समर्थन देते हुए कहा कि संविदा संघ अपनी जायज मांगो को लेकर समय- समय पर सरकार को उनके द्वारा किये गए वायदों व घोषणा पत्र में शामिल नियमितीकरण को याद दिला रहे हैं, लेकिन ये सरकार कुम्भकर्णी नींद में सोई हुई है। कोरोना काल मे स्वास्थ्य विभाग के अलावा अन्य विभागों में कार्यरत संविदा कर्मियों ने अपनी व परिवार की जान को जोखिम में डालकर लोगों की सेवा की। संविदा कर्मियों का उम्र भी अब भर्ती प्रकिया में निर्धारित आयु सीमा से भी अधिक हो गई है, क्योंकि संविदा कर्मी पिछले 20-25 वर्षो से भी अधिक समय से अपनी सेवायें दे रहे हैं। पंचायत सचिव संघ के जिलाध्यक्ष धरम भारद्वाज ने अपने उद्बोधन में कहा कि सरकार को संविदा कर्मियों की नियमितीकरण की एक सूत्रीय जायज मांग को पूरी करनी चाहिए। पूर्व पार्षद लक्ष्मण श्रीवास व कोसाबाड़ी भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय विश्वकर्मा ने भी उद्बोधन दिया। संविदा कर्मचारियो में कैबिनेट बैठक से काफी उम्मीदें थी परंतु सरकार ने आज भी उन्हें निराश किया जिससे कर्मचारी उग्र आंदोलन की तैयारी में जुट गए है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से संविदा संघ के अध्यक्ष मित्रेश शर्मा, जिला संयोजक संजू जायसवाल, सावन बरेठ, अर्चना सिंह, अंजू लता रात्रे, समृद्धि रॉय, टिकेश्वर तिवारी, विनोद राज, दीप सरकार, दीप्ति सिंह, स्वाति रॉय, ईश्वर सिंह कंवर, मुकेश क्षत्रिय, कुश कुमार देवांगन, संजय चौहान, विजय साहू, राकेश मिरी, शालिनी कंवर, मनमोहन चंद्रा, सहित सैकड़ों की संख्या में संविदा कर्मी उपस्थित थे।

Loading

Latest News

कांग्रेस का लाज ‘राज’ ने बचाया, 6 निकायों में अकेले जीते, नगर निगम समेत 5 निकायों में भाजपा प्रत्याशियों की शानदार जीत

कांग्रेस का लाज ‘राज’ ने बचाया, 6 निकायों में अकेले जीते, नगर निगम समेत 5 निकायों में भाजपा प्रत्याशियों...

More Articles Like This