सजने लगी रंग-बिरंगी राखियों की दुकानें
कोरबा। रक्षाबंधन पर्व को लेकर कोरबा के बाजारों में रंग बिरंगी राखियां सज रही हैं। राखी की दुकानों पर महिलाएं व युवतियां ऐसी राखियां खरीद रही हैं जोकि उनके भाई की कलाई पर सबसे सुंदर लगे। इस बार बाजार में परंपरागत और साधारण राखियों के साथ विभिन्न डिजाईनों, नगों व लाइट वाली राखियां बिक रही हैं। बहन-भाई के पवित्र रिश्ते के प्रतीक इस त्योहार पर दुकानदारों को अच्छी बिक्री की उम्मीद है तथा बाजार में हर वर्ग की जरूरतों को देखते हुए सस्ती से लेकर महंगी से महंगी राखियां उपलब्ध हैं। जिन बहनों के भाई दूर रहते हैं या फिर सेना में हैं, उनको बहनें डाक द्वारा राखी भेज रही हैं। इस बार डाक द्वारा राखियां भेजी जा रही है। अपने भाइयों के लिए राखी खरीद रही बहनें ने बताया कि बहन-भाई का प्रेम अनमोल है। उन्होंने बताया कि यह त्योहार सबसे हटकर है जिसमें बहन-भाई के पवित्र प्यार की भावना है। इस दिन भाई हमें तरह-तरह के उपहार देते हैं।