Thursday, February 13, 2025

सडक़ हादसे में पिता पुत्र घायल

Must Read

सडक़ हादसे में पिता पुत्र घायल

कोरबा। जिले में सडक़ हादसों का क्रम थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन हो रहे हादसों में लोगों की अकाल मौत हो रही है या गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। इसी तरह के मामले में तेज रफ्तार ट्रेलर की ठोकर से बाइक सवार पिता और पुत्र गंभीर रुप से घायल हो गए है। मामला उरगा थाना क्षेत्र का है, जहां मुड़ापार से जांजगीर जिला स्थित अपने गृहग्राम मल्दा जा रहे दोनों को सरगबुंदिया के पास ट्रेलर ने अपनी चपेट में ले लिया। गंभीर रुप से घायल दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां पिता की गंभीर हालत को देखते हुए बिलासपुर रिफर कर दिया गया है। ट्रेलर चालक के खिलाफ अपराध कायम कर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है।

Loading

Latest News

नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु न्यायिक अधिकारियों की बैठक ली

नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु न्यायिक अधिकारियों की बैठक ली कोरबा। नालसा नई दिल्ली एवं छ0ग0 राज्य विधिक...

More Articles Like This