Wednesday, February 12, 2025

सडक़ हादसे में बाइक चालक सहित दो की मौत,कटघोरा-बिलासपुर एनएच पर हुआ हादसा

Must Read

सडक़ हादसे में बाइक चालक सहित दो की मौत,कटघोरा-बिलासपुर एनएच पर हुआ हादसा

कोरबा। कटघोरा मुख्य मार्ग पर गुरुवार को एक ट्रेलर की चपेट में आकर बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में दो महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिन्हें अस्पताल रवाना किया गया। उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। एक अन्य महिला की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। बाइक को ठोकर मार कर ट्रेलर चालक भाग निकला था, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया है। कटघोरा से बिलासपुर नेशनल हाइवे में यह दर्दनाक सडक़ हादसा हुआ। तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। बाइक में दो महिला सहित तीन लोग सवार थे। हादसा इतना भीषण था कि बाइक चालक की मौका स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि घायल एक महिला की अस्पताल में मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही कटघोरा पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को डायल 112 की मदद से अस्पताल रवाना किया गया। हादसे के बाद लोगों में आक्रोश देखने को मिला। नेशनल हाईवे पर आए दिन हादसे घटित हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि बाइक चालक कटघोरा थाना क्षेत्र के चंदनपुर जेबीडी कॉलेज के पास पहुंचा था, इसी दौरान यह हादसा हुआ।

Loading

Latest News

प्रेक्षक प्रेम लता यादव में पाली, कटघोरा व छुरी में स्ट्रांग रूम और मतदान केंद्र का किया निरीक्षण

प्रेक्षक प्रेम लता यादव में पाली, कटघोरा व छुरी में स्ट्रांग रूम और मतदान केंद्र का किया निरीक्षण कोरबा। छत्तीसगढ़...

More Articles Like This