सर्पदंश से वृद्धा की मौत

0
175

सर्पदंश से वृद्धा की मौत

कोरबा। वर्षा ऋतु में विषैले जीव जंतुओं का खतरा बढ़ गया है। जिसकी वजह से लगातार घटनाएं सामने आ रही हैं। इस तरह के घटना में एक वृद्धा की मौत हो गई। रात को घर में जमीन पर सो रही एक वृद्धा को सांप ने काट लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। उरगा थाना अंतर्गत ग्राम ढनढनी निवासी 80 वर्षीय वृद्धा पुरई बाई बुधवार की रात घर में जमीन पर सोई थी।देर रात उसे करैत सांप ने काट लिया। इससे उसकी हालत बिगडऩे लगी। परिजन ने उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर अस्पताल चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।

Loading