Thursday, February 13, 2025

सर्वमंगला नगर के पास लोग हो रहे दुर्घटना का शिकार,आधे अधूरे निर्माण कार्य का खामियाजा भुगत रहे लोग

Must Read

सर्वमंगला नगर के पास लोग हो रहे दुर्घटना का शिकार,आधे अधूरे निर्माण कार्य का खामियाजा भुगत रहे लोग

कोरबा। इमलीछापर-सर्वमंगला के मध्य निर्माणाधीन फोरलेन के निर्माण के तरीके को लेकर जनता दल यूनाईटेड के जिला अध्यक्ष चंद्रभूषण महतो ने कलेक्टर व राजस्व मंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया है। श्री महतो ने कहा है कि फोर लेन बनाने वाले ने बीच-बीच में कुछ दूरी छोडक़र आम जनता को आवागमन में परेशानी में डालने का काम किया है।
सर्वमंगला नगर के पास लोग दुर्घटना का शिकार होते हैं। गड्ढों के कारण कई लोगों का वाहन ब्रेकडाउन हो जाता है। इस तरह का कार्य फोर लेन के डायरेक्टर की मनमानी है। इसी तरह विकास नगर के पास एक किलोमीटर तक सडक़ की इस बरसात में मजबूत मरम्मत कराई जाए। सभी गड्ढों को भरा जाए एवं आवागमन सुनिश्चित किया जाए। इसी तरह श्री महतो ने कुचैना मोड़ से शक्तिनगर सडक़ पर जगह-जगह गड्ढे पर ध्यानाकर्षण कराते हुए मजबूत मरम्मत की मांग की है। श्री महतो ने कहा है कि इन गड्ढों से दुर्घटनाओं को आमंत्रण मिल रहा है। तत्काल गिट्टी – मुरूम से मजबूत मरम्मत कराए जाने के संबंध में कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर, एसईसीएल गेवरा क्षेत्र के महाप्रबंधक तथा महामंत्री एवं जेसीसी सदस्य सीटू गेवरा क्षेत्र जनाराम कर्ष को ज्ञापन प्रेषित किया है।

Loading

Latest News

नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु न्यायिक अधिकारियों की बैठक ली

नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु न्यायिक अधिकारियों की बैठक ली कोरबा। नालसा नई दिल्ली एवं छ0ग0 राज्य विधिक...

More Articles Like This