Sunday, February 16, 2025

सावधान! फर्जी पुलिस बनकर लूटने वाला गिरोह सक्रिय, जिला पुलिस ने सतर्क रहने किया अलर्ट जारी

Must Read

सावधान! फर्जी पुलिस बनकर लूटने वाला गिरोह सक्रिय, जिला पुलिस ने सतर्क रहने किया अलर्ट जारी

कोरबा। फर्जी पुलिस बनकर लोगों से लूट करने वाला गिरोह प्रदेश में एक बार फिर सक्रिय हो गया है। इसे लेकर पुलिस ने एक अलर्ट जारी किया है और ऐसे गिरोह से सतर्क रहने के लिए कहा है। लोगों से अपील किया है कि संदेह होने पर संबंधित पुलिसकर्मी की पहचान पत्र मांगें और शंका होने पर इसकी जानकारी डॉयल 112 पर दें।पुलिस की ओर से बताया गया है कि फर्जी पुलिस बनकर एक गिरोह ने अंबिकापुर और बिलासपुर में लूट की घटना को अंजाम दिया है। अंबिकापुर में दो बाइक पर सवार चार युवकों ने एक व्यक्ति को रोका और स्वयं को पुलिसकर्मी बताते हुए कहा कि आगे लूट हुई है। व्यक्ति से सोने के आभूषण को जांच के नाम पर उतरवा लिया और वापस देने का झांसा देकर फरार हो गया। बिलासपुर के मंगला रोड स्थित 36 मॉल के पास भी इसी तरीके से एक शिक्षक के साथ लूट की घटना हुई है। इसे भी फर्जी पुलिस बनकर घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने इन दोनों घटनाओं को लेकर अलर्ट जारी किया है और कहा है कि किसी भी अनजान व्यक्ति को सोना या नकदी सामान नहीं दिखाएं। असली पुलिसकर्मी हमेशा पहचान पत्र के साथ चलते हैं। अधिकारिक वाहन में होते हैं। संदेह होने पर इसकी सूचना डॉयल 112 पर दें। अगर कोई व्यक्ति पुलिसकर्मी बनकर तलाशी या चेकिंग करता है तो उसकी पहचान व पुष्टि जरूर कर लें। ऐसी संदिग्ध गतिविधियों की सूचना नजदीक पुलिस थाने में दें। ताकि अपराधिक घटनाओं में शामिल लोगों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जा सके।
बाक्स
सतर्क रहें, सुरक्षित रहें
0 किसी भी अनजान व्यक्ति को अपना सोना, नकदी या कीमती सामान न दिखाएं या न सौंपें।
0 असली पुलिसकर्मी हमेशा पहचान पत्र और आधिकारिक वाहन के साथ होते हैं।
0 संदेह होने पर तुरंत 112 में डायल करें।
0 अगर कोई व्यक्ति पुलिसकर्मी बनकर तलाशी या जांच करने की बात करे तो पहले उसकी पहचान की पुष्टि करें।
0 ऐसी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस थाने को दें।

Loading

Latest News

कांग्रेस का लाज ‘राज’ ने बचाया, 6 निकायों में अकेले जीते, नगर निगम समेत 5 निकायों में भाजपा प्रत्याशियों की शानदार जीत

कांग्रेस का लाज ‘राज’ ने बचाया, 6 निकायों में अकेले जीते, नगर निगम समेत 5 निकायों में भाजपा प्रत्याशियों...

More Articles Like This