सावन के दूसरे सोमवार उमड़े श्रद्धालु
शिवालयों में सावन के दूसरे सोमवार को श्रद्धालुओं और कावडिय़ों की आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। सावन सोमवार और सोमवती अमावस्या का दुर्लभ संयोग होने के कारण श्रद्धालु बड़ी संख्या में जलाभिषेक करने पहुंचे थे। मंदिर बोल बम के नारों से गूंजती रही तो लोगों में जल अर्पित करने उत्साह बना रहा। इस बार पडऩे वाले 8 सावन सोमवार में से यह दूसरा सावन सोमवार है और इस दूसरे सावन सोमवार में सोमवती अमावस्या का दुर्लभ संयोग होने के कारण लोगों की भारी भीड़ ऊर्जानगरी में उमड़ पड़ी।