Thursday, June 19, 2025

सावन में रेत से बने शिवलिंग की हो रही पूजा

Must Read

सावन में रेत से बने शिवलिंग की हो रही पूजा

कोरबा। सावन के पवित्र महीने में देशभर के शिवालयों में भगवान भोले शंकर के भक्तों का तांता लगा हुआ है। भक्त बड़ी श्रद्धा से अपने आराध्य को जलअर्पित करने मंदिरों में पहुंच रहे हैं। सावन माह के दौरान देश में भगवान शिव के विभिन्न रूपों की पूजा की जाती है। ऐसा ही नजारा कोरबा जिले के मुख्य शहर के बीच देखने को मिला। यहां भक्तों ने बड़ी ही श्रद्धा से रेत की शिवलिंग बनाई है और भगवान भोले शंकर की पूजा कर रहे हैं।खास बात यह है कि इस शिवलिंग का निर्माण भक्तों ने रेत से किया है। कोरबा में यह परंपरा लगभग 25 साल से निभाई जा रही है। शहर में पवन टाकीज रेलवे क्रॉसिंग के पास ओवरब्रिज के नीचे लोगों ने रेत का शिवलिंग बनाया है और पूजा अनुष्ठान कर रहे हैं। इस स्थान पर आसपास के लोग भगवान भोलेनाथ की पूजा करने पहुंचते हैं। पिछले 25 साल से इसी तरह शिवलिंग बनाया जाता है और पूरे सावन माह पूजा की जाती है। सावन माह की समाप्ति के पश्चतात शिवलिंग विसर्जित कर दी जाती है। हिंदू धर्म में भगवान शिव को कल्याण का देवता माना गया है। जिनकी साधना के लिए सावन महीना शुभ माना गया है। ऐसे में भोले के भक्त अपने आराध्य महादेव की तमाम तरह से पूजा करके उनको प्रसन्न करने का प्रयास करते हैं। कोई उनकी मूर्ति की पूजा करता है तो कोई शिवलिंग की। सनातन परंपरा में अलग-अलग प्रकार के शिवलिंग की पूजा के अलग-अलग फल बताए गए हैं।

Loading

Latest News

अवैध रिश्ते के संतान पैदा करने वाली शिक्षिका की सेवा समाप्ति की अनुशंसा

अवैध रिश्ते के संतान पैदा करने वाली शिक्षिका की सेवा समाप्ति की अनुशंसा कोरबा। छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष...

More Articles Like This