सीबीएसई के परीक्षार्थी जुटे बोर्ड परीक्षा की तैयारी में,सैंपल पेपर ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी
कोरबा। सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं परीक्षा के सैंपल पेपर अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी हैं। स्टूडेंट्स इन पेपर्स को डाउनलोड कर बोर्ड एग्जाम की तैयारी में जुट सकते हैं। बोर्ड ने सैंपल पेपर के साथ सभी विषयों के क्वेश्चन बैंक और मार्किंग स्कीम भी जारी की है। शैक्षणिक सत्र 2023-24 में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी। सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 55 दिनों तक चलेंगी और 10 अप्रैल को खत्म होंगी। स्कूलों में इस सत्र के लिए एक तिहाई से ज्यादा सिलेबस पूरा हो चुका है। इसलिए सैंपल पेपर बोर्ड के बच्चों के लिए फायदेमंद सीबीएसई द्वारा जारी किए गए सैंपल और क्वेश्चन पेपर से छात्रों को सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 के परीक्षा पैटर्न और क्वेश्चन टाइप को समझने में मदद मिलेगी। इतना ही नहीं सैंपल पेपर हल करने से स्टूडेंट्स को पढ़ाई की स्पीड बढ़ाने में मदद मिलती है। इससे स्टूडेंट बोर्ड परीक्षाओं की बेहतर तैयारी कर सकते हैं।