स्कूटी और बाइक में भिड़ंत, दो घायल
कोरबा। जिले में एक बार फिर हुई सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल हो गए। बुधवार की रात सुभाष ब्लॉक स्थित हेलीपैड मार्ग पर स्कूटी और बाइक आपस में भिड़ गए। वहीं दोनो वाहन सवार युवकों को गंभीर चोटें है। दुर्घटना में बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की सूचना मिलते ही तत्काल 112 की टीम पहुंची और गंभीर युवकों को संजीवनी 108 की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया।