स्टेट वावीनम चैंपियनशिप में जिले के जतिन अव्वल
कोरबा। छत्तीसगढ़ वावीनम मार्शल आर्ट एसोसिएशन द्वारा रविवार को बैडमिंटन हॉल खेल परिसर सरकंडा बिलासपुर में छत्तीसगढ़ स्टेट वावीनम चैंपियनशिप खेल का आयोजित किया गया। चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ से रायपुर, जांजगीर, बालोद, कोरबा, अंबिकापुर ,दुर्ग, बिलासपुर, कांकेर ,सहित अन्य जिलों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिसमें कोरबा जिला के जतिन कुमार उपाध्याय व अंबिकापुर के खिलाड़ी के बीच वावीनम मार्शल आर्ट खेला गया। जिसमें हरदीबाजार निवासी जतिन कुमार उपाध्याय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जीत पर उन्हें गोल्ड मेडल व प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित किया गया। अगले माह होने वाले राष्ट्रीय खेल के लिए छत्तीसगढ़ की तरफ से जतिन का चयन हुआ है। उन्होंने छत्तीसगढ़ महासचिव कमलेश देवांगन व कोच प्रशिक्षक पूनम अहिर सहित माता पिता को जीत हासिल का श्रेय दिया है। जतिन कुमार उपाध्याय के जीत हासिल करने पर दोस्तों व परिवार सहित ग्रामवासियों में खुशी की लहर है जतिन कुमार उपाध्याय प्रेस क्लब हरदीबाजार उपाध्यक्ष विनोद उपाध्याय के पुत्र हैं।