हरीश परसाई बने श्रम विभाग व रेल्वे के सांसद प्रतिनिधि
कोरबा। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महामंत्री व वरिष्ठ कांग्रेसी हरीश परसाई को श्रम विभाग व महाप्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे बिलासपुर का सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने अपना प्रतिनिधि नियुक्ति किया गया है। इससे पहले वे रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य भी रह चुके हैं। श्री परसाई का संगठन व कार्यों का लंबे अनुभव श्रमिक संगठनों के हित में काम आयेगा। वे हमेशा ही सक्रियता से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से जुड़े रहते हैं। नियुक्ति से कांग्रेस के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं व श्रमिक संगठनों ने श्री परसाई को बधाई व शुभकामनाएं दी है।