Thursday, February 6, 2025

हाईकोर्ट ने ग्राम पंचायत रजगामार सरपंच के निलंबन आदेश पर दिया स्टे

Must Read

हाईकोर्ट ने ग्राम पंचायत रजगामार सरपंच के निलंबन आदेश पर दिया स्टे

कोरबा। हाईकोर्ट बिलासपुर ने ग्राम पंचायत रजगामार सरपंच के निलंबन आदेश पर स्टे दिया है। सरपंच रामूला राठिया के विरुद्ध वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाकर उनके विरुद्ध अपराधिक प्रकरण दर्ज करते हुए उन्हें निलंबन करने का आदेश अनुविभागीय अधिकारी कोरबा श्रीमती सीमा पात्रे के द्वारा जारी कर स्थानापन्न सरपंच नियुक्त करने का आदेश जारी किया गया था, परंतु रामूला राठिया के द्वारा निलंबन की कार्यवाही किए जाने वाले आदेश को उच्च न्यायालय बिलासपुर में अपने अधिवक्ता अरविंद दुबे के माध्यम से रिट याचिका दायर किया गया था। जिसको उच्च न्यायालय ने संज्ञान में लेते हुए सरपंच रामूला राठिया को राहत देते हुए अनुविभागीय अधिकारी कोरबा के द्वारा जारी किए गए निलंबन आदेश पर स्थगन आदेश जारी कर दिया गया है।

Loading

Latest News

सायबर अपराध के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई, जनवरी में 6 लाख से अधिक की राशि को किया गया सुरक्षित

सायबर अपराध के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई, जनवरी में 6 लाख से अधिक की राशि को किया गया...

More Articles Like This