हाथियों ने पसान वन परिक्षेत्र में मचाया उत्पात, 5 मवेशियों को उतारा मौत के घाट, रौंदी फसल
कोरबा। पसान वन क्षेत्र अंतर्गत सिर्री पंचायत के जंगल में पिछले दो दिनों से हाथी डेरा जमाए हुए है। हाथियों ने सिर्री गांव में उत्पात मचाया। हाथियों ने इस बहरपारा निवासी गोविंद सिंह के 5 मवेशियों को मौत के घाट उतार दिया। इसके अलावा खेतों में लगी धान की फसल को खाकर पैरो तले रौंद कर बर्बाद कर दिया। हाथियों के उत्पात से ग्रामीणों को भारी आर्थिक क्षति उठानी पड़ी है। सिर्री और पिपरिया गांव में दो दिनों से हाथियों के आने से ग्रामीण काफी दहाशत में हैं और रतजगा कर रहे हैं। जंगल में विचरण कर रहे हाथियों के डर से ग्रामीण जंगल की ओर रुख नहीं कर पा रहे है और न ही जानवरों को जंगल की ओर चारा खिलाने के लिए ले जा रहे हैं। इन दिनों लगभग 50-55 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। वन विभाग इनकी निगरानी में जुटा हुआ है। हाथियों के दल ने बॉडी में लगे सब्जी को भी चौपट कर दिया।