11 साल बाद चुनाव, 6 यूनियन मैदान में, दिखने लगी रंगत रेलवे में मान्यता के लिए जुटे यूनियन, गिना रहे उपलब्धि
कोरबा। भारतीय रेलवे में यूनियन की मान्यता के लिए 11 साल बाद चुनाव हो रहे हैं, जिसमें बिलासपुर, रायपुर और नागपुर मंडल के 42 हजार कर्मचारी मतदान करेंगे। कोरबा के सदस्य भी इसमें वोट करेंगे। इन चुनावों के तहत 4 से 6 दिसंबर तक मतदान प्रक्रिया चलेगी। इस बार कुल 6 यूनियन मैदान में हैं।बिलासपुर रेलवे क्षेत्र में यूनियन मान्यता चुनाव को लेकर चुनावी माहौल गरमाता जा रहा है। जगह-जगह बैनर और पोस्टर लगे हुए हैं, जबकि विभिन्न यूनियन अपने प्रचार-प्रसार में व्यस्त हैं। चुनाव को लेकर कर्मचारियों में उत्साह है। चुनाव की तारीख नजदीक आते ही सभी यूनियनों के कार्यकर्ता और पदाधिकारी प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं। कुछ यूनियन पुरानी पेंशन योजना लागू करवाने की बात कर रही हैं, तो कुछ अपने द्वारा किए गए कार्यों का हिसाब दे रहे हैं। चुनावी प्रचार पूरे क्षेत्र में जोरों पर है और रेलकर्मियों को अपनी-अपनी यूनियन के लिए वोट देने की अपील की जा रही है। बिलासपुर मंडल के 22 हजार कर्मचारियों सहित रायपुर और नागपुर मंडल के 42 हजार कर्मचारी मतदान करेंगे। इस चुनाव में हर यूनियन के लिए कम से कम 35 प्रतिशत मत हासिल करना अनिवार्य होगा, तभी उसे मान्यता मिल सकेगी। चुनाव में यूनियन अपनी प्रमुख मांगों को लेकर प्रचार कर रही हैं, जैसे पुरानी पेंशन योजना को लागू करना, वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करना और रेलवे के निजीकरण को रोकने का मुद्दा शामिल है।