19वीं राज्य स्तरीय ताइक्वांडो टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे दीपका के आठ बच्चे
कोरबा। 19वीं राज्य स्तरीय ताइक्वांडो टूर्नामेंट 20 अगस्त तक रायपुर के अग्रवाल पब्लिक स्कूल में छत्तीसगढ़ के महासचिव अनिल द्विवेदी के संरक्षण में आयोजित होनी है। जिसमें कोरबा जिले से 70 प्रतिभागी भाग लेंगे। प्रतियोगिता में कोरबा जिला ताइक्वांडो संघ के अंतर्गत दीपका लॉयन ताईक्वांडो क्ल्ब के 8 प्रतिभागी भी शिरकत करेंगे। इनके साथ कोरबा जिला के महासचिव लोकेश राठौर पुरुष कोच, राज्य रेफरी भागवत पांडेय रहेंगे। इस अवसर पर खिलाडिय़ों का मनोबल बढ़ाते हुए दीपका लॉयन ताईक्वांडो क्लब के संरक्षक तनवीर अहमद ने बच्चो को शुभकामनाएं देते हुए टी शर्ट एवं प्रोत्साहन राशि प्रदान किया। उनके साथ ताइक्वांडो क्लब के सह संरक्षक हेमचंद्र सोनी एवं सयोजक अभिषेक चरण लाला साहू की भी उपस्थिति रही।