30 गांव के 4 हजार उपभोक्ताओं की बिजली समस्या होगी दूर, कोरबी सब स्टेशन में लगाया गया 3.15 एमवीए का नया ट्रांसफॉर्मर
कोरबा। जिले में बिजली आपूर्ति व्यवस्था का हाल बेहाल है। जिला से लेकर मुख्यालय स्तर के अधिकारी लगातार क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश दे रहे हैं। इस कड़ी में वनांचल क्षेत्र के लगभग 30 गांव में बिजली आपूर्ति सुधार की दिशा में पहल की गई है। नया विद्युत ट्रांसफार्मर स्थापित कर उपभोक्ताओं को राहत देने का प्रयास किया गया है। बिजली वितरण कंपनी कटघोरा डिवीजन के कोरबी सब स्टेशन में 3.15 एमवीए का नया ट्रांसफॉर्मर स्थापित करने के बाद चार्ज कर दिया है। 30 गांवों के लगभग 4 हजार उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा। ओवरलोड के कारण पॉवर कट व लो वोल्टेज की समस्या दूर होगी। कटघोरा डिवीजन के ही कसनिया में नया सब स्टेशन बनाने प्रस्ताव मुख्यालय भेजा गया है। इसकी मंजूरी मिलने पर सब स्टेशन का निर्माण कराया जाएगा। इससे 15 गांवों की बिजली आपूर्ति व्यवस्था बेहतर होगी। बिजली वितरण कंपनी कटघोरा डिवीजन में 11 डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर हैं, जिसमें से बांगो डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर से कोरबी सब स्टेशन को बिजली सप्लाई की जाती है। यहां के सब स्टेशन की क्षमता 5 एमवीए की थी। बिजली उपभोक्ताओं की संख्या बढऩे पर ओवरलोड से पॉवर कट और लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई थी। अब यहां पर 3.15 एमवीए का नया ट्रांसफॉर्मर लगाकर सब स्टेशन की क्षमता बढ़ाई गई है। इससे बिजली आपूर्ति व्यवस्था में सुधार आएगा।कोरबी समेत क्षेत्र के खम्हारमुड़ा, कुल्हरिया, दुल्लापुर, सुखरीताल, सरमा, रोदे, हरदेवा, पोड़ीखुर्द, लमना, चोटिया समेत 30 गांवों के बिजली उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा। कटघोरा डिवीजन के ही कसनिया में 2 करोड़ रुपए की लागत से नया सब स्टेशन तैयार करने मुख्यालय प्रस्ताव भेजा है। जहां से मंजूरी के बाद सब स्टेशन का निर्माण कराया जाएगा। अभी कटघोरा सब स्टेशन से ही बिजली आपूर्ति की जा रही है। लाइन लंबी होने से कसनिया समेत आसपास के गांवों में पॉवर कट की समस्या अधिक रहती है। सब स्टेशन बनने के बाद निर्बाध बिजली आपूर्ति हो पाएगी। कोरबी सब स्टेशन, जहां नया ट्रांसफार्मर लगाया गया। अधिकारियों ने बताया कि बिजली उपभोक्ताओं के पूर्व की संख्या के हिसाब से कोरबी सब स्टेशन में 5 एमवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया था। लोड बढऩे से 3.15 एमवीए का नया ट्रांसफार्मर लगाकर पॉवर क्षमता बढ़ायी गई है। मोरगा में सब स्टेशन का निर्माण जल्द होगा शुरू कटघोरा डिवीजन के मोरगा में भी बिजली सब स्टेशन का निर्माण कराया जाएगा। इसकी टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।15 अगस्त को भूमिपूजन के बाद जल्द सब स्टेशन का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।पाली-तानाखार विधानसभा के ग्राम पिपरिया में भेंट मुलाकात कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मोरगा में सब स्टेशन निर्माण की घोषणा की थी। अब टेंडर की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है। जिले के अंतिम छोर पर स्थित इस क्षेत्र को अभी सूरजपुर जिले से बिजली आपूर्ति की जाती है।