Friday, February 14, 2025

31 दिसंबर तक सीपीआरएमएस के सदस्य बन सकेंगे सेवानिवृत्त कर्मी

Must Read

31 दिसंबर तक सीपीआरएमएस के सदस्य बन सकेंगे सेवानिवृत्त कर्मी

कोरबा। जो कोलकर्मी कंट्रीब्यूटरी पोस्ट रिटायरमेंट मेडिकल स्कीम का लाभ नहीं ले पाये हैं, उनके लिए अच्छी ख़बर है। कोल इंडिया प्रबंधन ने उन्हें 31 दिसंबर तक फिर से सदस्य बनने का मौका दे रहा है। शुक्रवार को कोलकाता में हुई कंट्रीब्यूटरी पोस्ट रिटायरमेंट मेडिकल स्कीम (सीपीआरएमएस, एनइ) बोर्ड ऑफ ट्रस्टी की बैठक में इस पर सहमति बन गयी। बैठक में जानकारी दी गयी कि कई कर्मी अबतक इसका सदस्य नहीं बन सके हैं। इसका सदस्य बनने पर ही कोल इंडिया सेवानिवृत्ति के बाद इलाज का खर्च उठाता है। सरकारी अस्पताल से रेफर करा किसी भी निजी या सरकारी अस्पताल में इलाज करा सकेंगे। सेवानिवृत्त कोलकर्मी 40 हजार भुगतान कर इस योजना का लाभ ले सकते हैं। बैठक में ओपीडी खर्च 25 हजार रुपये से बढ़ाने की मांग उठी। इसमें तय किया गया कि पहले बढ़ाये जाने वाले खर्च का आकलन होगा, इसके बाद ही निर्णय लिया जायेगा। कई यूनियन सदस्यों ने कहा कि कुछ कोलकर्मी सेवानिवृत्ति के बाद गांव में रह रहे हैं। वहां कोल इंडिया से सूचीबद्ध अस्पताल नहीं हैं, इस कारण उचित इलाज नहीं करा पाते। जिस पर तय किया गया कि कोलकर्मी सरकारी अस्पताल से रेफर करा कर किसी भी निजी या सरकारी अस्पताल में इलाज करा सकते हैं। कंपनी यह खर्च उठायेगी। इसमें कई अस्पतालों द्वारा नन रिफंडेबल आइटम के नाम पर ज्यादा राशि काटे जाने की बात उठी। इसकी जांच कराने का आश्वासन श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों को दिया गया। बैठक में कोल इंडिया के निदेशक (कार्मिक) विनय रंजन, सीसीएल के डीपी हर्षनाथ मिश्र, एटक से अशोक यादव, सीटू से वामन मेनू मनोहर, एचएमएस से शंकर प्रसाद बेहरा व बीएमएस से पी माधवन नायक ने हिस्सा लिया।

Loading

Latest News

नगरीय निकायों की मतगणना, प्रातः 9 बजे से प्रारंभ

नगरीय निकायों की मतगणना, प्रातः 9 बजे से प्रारंभ कोरबा। नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत कोरबा जिले के सभी 06...

More Articles Like This